Local Vocal

December 17, 2024 10:35 am

Social Distancing तोड़ने वाले की सराहना करने से न रुक पाए अजय रात्रे, फेसबुक पर पोस्ट कर की तारीफ़।

social-distancing-vaccination-drive
[shareaholic app="share_buttons" id="29696878"]

"Social Distancing के आड़ में मानवता के लिए थामे हाथ पे बेड़ियों के विरुद्ध है मेरा अजेय युद्ध I बाजार की ऐसी दशा करने वालो से अब क्या ही झगड़ जाऊं मै I - अजय रात्रे "

सोशल डिस्टन्सिंग तोड़ने वाले की सराहना करने से न रुक पाए अजय रात्रे, फेसबुक पर पोस्ट कर की तारीफ़। पढ़े पूरा अंक

कोरोना के इस दौर में उभर कर अपनी प्रतिक्रियाए और बातें करना इन्हें लगातार सुर्ख़ियों में बनाए रखा है छत्तीसगढ़ के इस युवा ने एक बार फिर अपने लेख से लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित किया ।

आज सुबह अजय रात्रे भिलाई प्रेस क्लब के निचे दिव्यांगों के लिए विशेष वैक्सिनेशन शिविर में कल्याणी संस्था के प्रमुख अजय देशमुख जी के टीम के बत्तौर वॅलिंटेर कार्य व्यवस्था को देखने पहुंचे थे, वहा उन्होंने देखा की वैक्सिनेशन के लिए काफी लोग पहुंचे थे, और सब कुछ सही ही चल रहा था।

हा भीड़ बढ़ा घुसा सा था, और कुछ लोगो को शिकायत भी थी इस सोशल डिस्टन्सिंग के टूटने से। वहा के मुख्य संचालक ठाकुर जी भी इस बात से परेशान थे और व्यवस्था दुरुस्त करने की चहल कदमी उन्हें देखते ही बन रही थी।

पर मुझे कुछ और दिख रहा था, हां वही मानवता, जब किसी की मदद के लिए उठने वाले कदम को सोशल डिस्टन्सिंग की बेड़िया रोकती हो, ये वही बेड़िया है जिसे हम और आप बाजार में आज भी पूरी सिद्दत से तोड़ते है। तो फिर मानवता के लिए अगर ये बेड़िया टूटती है तो मैं इसे ही मानव धर्म कहता हूँ , और ऐसी हर आवाज जो इसके खिलाफ उठती है या कलम इसके खिलाफ लिखता हो उसके विरूद्ध अजेय जीत वाली धर्म युद्ध का प्रकरण करता हूँ।

आगे पढ़ने के लिए फेसबुक पर देखे उन्होंने आगे क्या लिखा….
https://www.facebook.com/100003517028249/posts/3745098785617319/?d=n

आपको बताये की कोरोना से लड़ने के उनके अलग तरीकों से वैसी ही शहर में चर्चाये है, और कुछ दिन पहले ही दुर्ग पुलिस एस पी ठाकुर जी की भी कार्यो की सराहना करने का उनका ढंग लोगो के बिच था।

आप अपनी प्रतिक्रियाए हमे कमेंट कर या फिर अजय रात्रे की पोस्ट पर कमेंट कर भेज सकते है इस खबर के माध्यम से की अजय रात्रे की बात सही है या गलत….

You May Also Like