Local Vocal

December 17, 2024 11:42 am

Reset your Mindset

[shareaholic app="share_buttons" id="29696878"]

"Reset your mind for women empowerment के अगले कदम की अजेय अभिव्यक्ति व्यक्त करता हुँ। "

Reset your mindset

वैसे तो उसका पूरा घर सर पे उठा लेना अच्छा लगता है,
पढ़ायी में मुझसे भी अव्वल, और सपने मुझसे भी बड़े
बचपन की नटखट और पापा की लाडली..
मेरी बहन

सबकी चहेती गुड़िया के लिए ये बेड़ियों का idea कहा से आता है यार…ये बात मुझे समझ नही आता।

अखंडता में एकता का परिचय देते भारत में divource का क़ानून सिर चढ़ के बोलता है।
पर बाल विवाह के लिए कदम बढ़ाने वालों के लिए क्यों किसी का खून नहि खौलता …कोई इनका mindset करने की मशीन लाओ यार …

Fashionable, trendy, digitalized भारत, परंपराओं वाला भारत , संस्कारों वाला भारत का parameter अजीब है।

ye purab pachhim kya hota hai yaar,
शेहरा एक दिन और घूँघट रोज़ रोज़ , कोई इसका calculation बताना ज़रा।

गर इजाज़त हो तो मै इसमें प्रकाश डालना चाहूँगा…
हमारे गुरुजन और देवों ने महिलाओं और माताओं को प्रथम और बराबर का दर्जा देते है…
लक्ष्मी नरायण, राधा कृष्णा, अर्धनारेश्वर कहलाते है ।

मै देश की आधी आबादी के पूरे हक़ की बात करता हूँ,
Reset your mind for women empowerment
के अगले कदम की अजेय अभिव्यक्ति व्यक्त करता हुँ।

You May Also Like