Local Vocal

December 17, 2024 4:42 pm

मददगारों के नंबर Verify करके जरूरतमंदों
के मददगार बने Bhilai के युवा

[shareaholic app="share_buttons" id="29696878"]

"जरूरतमंदों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ के कुछ युवाओं ने एक अनोखी पहल की है।"

महामारी की दूसरी लहर हर बीतते दिन के साथ भयावह होती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारें संक्रमण की चैन ब्रेक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। लेकिन सरकारी तैयारी Corona की दूसरी लहर के सामने नाकाफी साबित हो रही है।

इस विकट स्थिति में भी कुछ लोग कालाबाजारी और धोखाधड़ी से बाज नहीं आ रहे हैं। कहीं Remdesivir की कालाबाजारी हो रही है तो कहीं बेड उपलब्ध कराने और मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस चालकों द्वारा ज्यादा पैसों की मांग करने की खबरें आ रही हैं।

ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ के कुछ युवाओं ने एक अनोखी पहल की है। भिलाई के रहने वाले अजय रात्रे और उनके मित्र मनीष जैसवाल ने एक Local Vocal नामक website का निर्माण किया है। जो एक Verified Helpline की तरह काम करती है। इसके जरिए युवा मुख्य रूप से Raipur और Durg में महामारी के दौरान लोगों की मदद के लिए जारी फ़ोन नंबर को Verify करते हैं।

यदि किसी भी व्यक्ति को Social Media पर कोई नंबर मिलता है जिसमे मदद का दावा किया जाए तो वह व्यक्ति Helpline नंबर 7974091007 पर WhatsApp कर उस नंबर को Verify करवा सकता है। Verify करने के बाद इन नंबर्स पर वेरीफाइड की मुहर लगा कर website और WhatsApp ग्रुप द्वारा लोगों तक पहुँचाया जाता है।

IT प्रोफेशनल और बिसनेस कंसलटेंट अजय रात्रे बताते है कि इस महामारी में काफी लोगों की मृत्यु सिर्फ इसलिए हो रही है क्योंकि उन्हें सही वक़्त पर सही जानकारी नहीं मिल रही है। इसके वजह से मरीज और उनके परिजन हताश और दुखी हो जाते हैं। परिणामस्वरूप मरीज को वक़्त पर मदद मिलने में देरी हो जाती है और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उनकी मृत्यु हो जाती है।

अजय रात्रे बताते हैं कि इस website के जरिए वे काफी लोगों की मदद कर चुके हैं| लगभग 700 लोगों के तो सिर्फ धन्यवाद संदेश उन्हें प्राप्त हो चुके हैं। इस मुहिम में उनके साथ उनके मित्र मनीष जैसवाल भी शामिल हैं, मनीष एक कपड़ा व्यापारी हैं। इस मुहिम में धीरे-धीरे काफी प्रभावशाली लोग जुड़ रहे हैं, जिनमे 70 प्रतिशत तक समाजसेवी हैं। Raipur-Durg के बड़े उद्योपति भी इनकी मदद करते है।

अजय ने उस मुहिम की शुरुआत Durg जिले में छह अप्रैल को लगे Lockdown के दौरान ही कर दी थी। अजय कहते है कि वे इस मुहिम को राज्य के दूसरे जिलों में भी जल्दी लेकर जाएंगे।

You May Also Like