Local Vocal

December 17, 2024 9:21 am

IAS Coaching

अखिल मूर्ति सर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का दो दशक से अधिक समय से मार्गदर्शन कर रहे हैं। सर इतिहास (सामान्य अध्ययन एवं वैकल्पिक विषय) पढ़ाते हैं। वर्तमान में सर संस्कृति IAS Coaching में पढ़ा रहे हैं। यह कोचिंग दिल्ली के मुख़र्जी नगर से संचालित हो रही है, जिसकी एक शाखा प्रयागराज में भी है।

UPSC की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी कम समय में परीक्षा कैसे उत्तीर्ण करें?

सर कहते हैं कि मैंने अपने अध्यापन करियर में देखा है कि कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने में ज्यादा समय लग जाता है, जबकि कुछ अभ्यर्थी बेहद कम समय में परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं। यह परीक्षा अभ्यर्थी से कुछ अपेक्षाएं रखती है, जो अभ्यर्थी इन अपेक्षाओं को जितनी जल्दी पूरा कर देते हैं सफल हो जाते हैं। यह परीक्षा पूरी तरह संतुलन की परीक्षा है।

जो अभ्यर्थी सभी चरणों में संतुलन साधते हुए तैयारी करते हैं, उनके सफल होने की सम्भावना बढ़ जाती है। यदि उम्मीदवार अनुशासित होकर पूरी शिद्दत एवं त्याग के साथ तैयारी में लग जाता है तो इस परीक्षा की तैयारी के लिए एक वर्ष पर्याप्त है।

UPSC परीक्षा को एक वर्ष में उत्तीर्ण करने की रणनीति क्या होनी चाहिए?

निम्नलिखित बिन्दुओं को शामिल कर सकते हैं-

  1. पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन आरम्भ करें।
  2. सामान्य अध्ययन के लिये  विषयवार आनुपातिक रूप में समय बाँट लें।
  3. वैकल्पिक विषय के लिए भी समय निकालें।
  4. विगत वर्ष के प्रश्नों का अवलोकन एवं विश्लेषण करें।
  5. आरम्भ से ही पाठ्य सामग्री एकत्रित करते चलें । 
  6. हर विषय के शार्ट नोट्स भी बना लें।
  7. CSAT को भी गहनता से लें।
  8. नियमित उत्तर लेखन करें।
  9. अभ्यास प्रश्न हल करें।
  10. टेस्ट सीरीज से अपनी तैयारी  को सम्पूर्णता दें।

सर द्वारा बताए गए टिप्स प्रत्येक उम्मीदवार की तैयारी में सहायक साबित होंगे खास कर ऐसे उम्मीदवारों की तैयारी में जिन्हें कम समय मिला है या जो अपनी वर्तमान जॉब को छोड़कर तैयारी करना चाहते हैं। जानकारी के लिए बता दूँ कि संस्कृति IAS द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों के लिए कुछ ख़ास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। –LocalVocal

Read More