Local Vocal

December 17, 2024 11:41 am


#News





दुर्ग। Rishabh Builders गढ़ रहा है,
रिश्तों में मिठास की नीव, और विश्वास की बुनियाद – पतंगोत्सव के साथ।

इस तथ्य के आधार में रखा इवेंट की नीव से लेकर गगनचुंबी गुजराती पतंग तक का भव्य पतंगोत्सव ने दुर्ग नगर वसियों का जीता दिल, छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ इस तरह का आयोजन, एक पेच हो जाए।
ऋषभ बिल्डर्ज़  ने एक बार फिर शहर वासियो के लिए कुछ नया करने के जज़्बे को पंख लगाया। मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में 15 जनवरी 2023 को “पतंगोत्सव – एक पेच हो जाए” उत्सव शहर वासियो संग मनाया गया। सोहम, शिवनाथ नदी के किनारे, दुर्ग में आय़ोजित इस कार्यक्रम में नगरवासियों के त्योहार मनाने व मनोरंजन के लिए तरह तरह की विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया। पूरे शहर में “आजाओ सारे शिवनाथ किनारे, गुजरात के पतंगो से एक पेच हो जाए “ का बिगुल सोशल मीडिया में ज़ोरों से छाया रहा।

भिलाई दुर्ग के influencers ने इसमें बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। आपको बताए की शहर को नए और मॉडर्न experience कराने के उद्ध्शेय से इस कार्यक्रम में गुजरात के पतंग जो की हाई विंड सिचूएशन में या कह सकते है कि समुद्री तटीय क्षेत्र या पहाड़ी एरिया में ही उड़ाए जाते है, किंतु फिर भी उन्हें इवेंट में बुलाकर शहर वासियो को experience कराया। जिसका लूफ़्त लोगों ने जमकर उठाया, साथ ही 12-12 फ़ीट की लोकल छत्तीसगढ़ी कठपुतलीयों ने लोगों का मन मोह लिया।

बचपन में उड़ाये पतंगो को दुबारा उड़ाने का मौक़ा, अपने बच्चों संग फिर एक बार बच्चे बनने की ख़ुशी और रौनक़ देखने को मिला, लोगों के चहरे में बचपन संजोया मुस्कान ही कार्यक्रम की सफलता का परिचय है। कार्यक्रम में हाॅट एयर बैलून, लाइव बैंड परफॉर्मेंस, 12 फीट कठपुतली नाच, पंजाबी ढोल, लोहरी सेलिब्रेशन, स्पिड पेंटिंग, फूड जोन, किड्स जोन जैसे कई मनोरंजक इंतजाम और साथ ही चोकलेट स्टोरी के स्वादिष्ट व्यजन शामिल थे, कार्यक्रम में वैसे तो बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जिसमें दुर्ग भिलाई के साथ, रायपुर, राजनांदगाँव, बालोद, बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्रांतों से लोगों ने भाग लिया।

दुर्ग शहर के विधायक माननीय अरुण वोरा जी, महापौर धीरज बाकलीवाल जी का आतिथ्य भी महोत्सव में रहा।काफ़ी समय, सोहम दुर्ग फ़र्स्ट स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट की रूप रेखा, ऋषभ के कार्यशैली को उन्होंने काफ़ी सराहा, और पूरे इवेंट का चाव लेकर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। साथ ही भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम का आयोजन करने प्रोत्साहित किया।

दुर्ग और भिलाई के सीएसपी (IPS) भी पतंग उड़ाते और लुत्फ़ उठाते हुए कार्यक्रम की सराहना किया। कार्यक्रम के इस आयोजन में पूरी ऋषभ टीम और अजय रात्रे, डिज़ाइनों डिज़ाइन एनीथिंग (फ़ाउंडर) एवं उनकी टीम की सराहनीय व सक्रिय भूमिका रही। जो की अभिलेश कटारिया (सी.ओ.ओ.) ऋषभ बिल्डर्स के निर्देशन में संचालित हुआ। प्रीतेश कटारिया (सी.ई.ओ.) ऋषभ बिल्डर्स, ऋषभ कटारिया (डायरेक्टर) ऋषभ बिल्डर्स की भी विशेष मार्गदर्शन इवेंट के सफल आयोजन में रही।

ऋषभ बिल्डर के फ़ाउंडर बसंत कटारिया जी की live स्पीड पेंटिंग भिलाई के ही युवा चित्रकार विशाल के द्वारा म्यूज़िकल बैंड पर्फ़ॉर्मन्स के साथ बनाया गया। जो की टीम के मनोबल और उत्साह का केंद्र रहा जिससे वहीं संध्याकालीन में कार्यक्रम का समापन कई सारे स्काई लालटेन जला कर किया गया। यह उत्सव भविष्य में नए आयोजन करने हेतु लोगों को अवश्य प्रेरित करेगा।

ऋषभ परिवार एवं डिज़ाइनों डिज़ाइन एनीथिंग टीम आयोजन में आए समस्त छत्तीसगढ़ वासियो एवं उनके दिखाए भरोसे और इवेंट के प्रति प्यार के लिए धन्यवाद प्रेसित करता है। धन्यवाद।