Local Vocal

December 17, 2024 10:34 am


News

सतनाम भवन BHILAI के अध्यक्ष से सौजन्य मुलाकात,
जैतखाम निर्माण हेतु आवश्यक चर्चा


भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव श्री विजय कुमार रात्रे उप कोषाध्यक्ष श्री आनंद बघेल एवं सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य श्री अनिल कुमार खेलवार ने नवनिर्वाचित माननीय अध्यक्ष श्री आर डी देशलहरा जी गुरु घासीदास सेवा समिति सेक्टर 6 भिलाई नगर स्थित सतनाम भवन BHILAI में सौजन्य मुलाकात करके भारत के संविधान का प्रस्तावना भेंटकर स्वागत किए।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के सौजन्य एवम अथक प्रयासों से सतनाम भवन परिसर के बाजू में बहुप्रतीक्षित गिरोधपुरी स्थित विश्व प्रसिद्ध जैतखाम के मॉडल स्वरूप स्वरूप जैतखाम निर्माण की गतिविधियों से माननीय श्री आर डी देशलहरा जी को अवगत कराते हुए आवश्यक सामाजिक सहयोग की अपेक्षा किए ताकि सामाजिक स्वाभिमान के प्रतीक पवित्र जैतखाम का निर्माण अविलंब शुभारंभ हो सके । ज्ञात हो कि पवित्र जैतखाम के निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम एसोसिएशन के महासचिव श्री कोमल प्रसाद जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ था । भूमि पूजन के भव्य कार्यक्रम में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष महोदय श्री राम जी भारती कैबिनेट मंत्री दर्जा के कर कमलों से संपन्न हुआ था भूमि पूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से माननीय श्रीमती पदमा मनहर जी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन माननीय श्री एसके दुबे जी उपस्थित थे । गुरु घासीदास सेवा समिति के माननीय अध्यक्ष महोदय ने एसोसिएशन को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिए हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में समाज के विकास हेतु किए जाने वाले कार्य योजनाओं को भी बेबाकी से रखे एवं मिलकर समाज को नई दिशा देने हेतु सकारात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका अदा करने का आह्वान किए हैं।