Local Vocal

December 17, 2024 10:41 am


News


Yeah Occasion!

INSD, Bhilai द्वारा सूर्या मॉल में दो दिवसीय Art Fair का आयोजन किया गया





INSD (international school of design) के स्टूडेंस द्वारा भिलाई नेहरू नगर में स्थति सूर्या टी आई मॉल में दो दिवसीय आर्ट फेयर लगाया गया है। इस आर्ट फेयर के माध्यम से क्रिएटिविटी, फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की राह देख रहे युवाओ के मार्गदर्शन के बतौर देखा जा रहा है। साथ ही यह आर्ट फेयर अपने आप में अपने भव्यता के साथ अलग अलग तीन आयामों में आर्टिस्टिक दृश्टिकोण से एक इवेंट के रूप में प्रदर्शित है।
मातृदिवस के अवसर में मातृत्व की गरिमा और समर्पण को समर्पित प्रदर्शनी का निर्माण किया गया है। जिसमे छत्तीसगढ़ अंचल के रहन शहन वेश भूषा का एक नपा तुला प्रदर्शन बतौर छत्तीसगढ़ महतारी के रूप है प्रदर्शित है। ऐसे ही माँ स्वयं अपने बच्चो के लिए रानी लक्ष्मी बाई सी पराक्रमी भी हो सकती है और साथ मदर टेरेसा की भांति शांति प्रिय भी इस बात का भी रूपांतरण देखने को इस आयोजन में मिलेगा।

आर्ट गैलरी में केनवास आर्ट, बेम्बू आर्ट, रेसिन आर्ट और म्यूरल आर्ट का प्रदर्शन आई एन एस डी, भिलाई के छात्र व् छात्रों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के शुरुवात आज दोपहर 12 बजे आई एन एस डी के सी.इ.ओ. संजय अग्रवाल एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रणव अग्रवाल द्वारा आई एन एस डी, भिलाई के सेंटर हेडविनोद सोनी एवं संदीप कौर , सूर्य टी आई मॉल से दीपशिखा श्रीवास्तव एवं निकिता मैडम, लोकल वोकल एवं डिजाइनों के संस्थापक अजय रात्रे द्वारा किया गया।

आई एन एस डी के सी इ ओ संजय अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया, की कैसे इंस्टीटूट् में पढ़ाई और संस्था के साथ जुड़कर विश्व स्तरीय पढ़ाई और करियर का चुनाव कर अपना भविष्य बनाया जा सकता है।
आर्ट फेयर में प्रदरस्थित सारे आर्ट को स्टूडेंट्स द्वारा ही संस्था के मार्गदर्शन में बनाया गया है । ताकि पैशन को प्रोफेशन में बदलने की जो सोच है उन्हें पंख मिल सके।

Exhibition में आम लोगो को भी जोड़ने के लिए पेंटिंग एवं अपने भावो को एक्सप्रेस करने कई गतिविधिया दोनों दिनों में भी मॉल में होने वाली है। साथ ही लोगो क ध्यान का आकर्षण बना हुआ है एक आर्टिस्टिक मूड बोर्ड का कांसेप्ट।जिसमे अपने मूड के अनुरूप सेक्शन से चॉकलेट लेकर आप को खा लेना है और प्रोग्राम एन्जॉय करना है , पर साथ ही इस बिच लोगो के मूड का आकलन एक सेम्पल सर्वे के बतौर किया जा रहा है जो की हमारे शहर में निवासकर रहे लोगो के माइंड सेट को लेकर है , यह पहल लोकल वोकल के क्रिएटिव टीम और आई एन एस डी के टीम ने मिलकर किया है।

शहर में गर्मी के बिच सूर्या टी आई मॉल से निकिता मैडम ने आम लोगो से मॉल में हो रहे इस आयोजन को देखने आवे और माल से जुडी अन्य सुविधाओं और ऑफरों का लाभ लेने के लिए जान अपील भी किया।।