Local Vocal

December 17, 2024 12:38 pm


Yeah Occasion


news

Local Vocal की पहल – Poetry, storytelling aur Chai में दिखा भिलाई का टैलेंट…






WhatsApp Image 2022-02-08 at 8.44.30 PM (1)
WhatsApp Image 2022-02-08 at 8.44.29 PM (1)
WhatsApp Image 2022-02-08 at 8.44.29 PM

लोगो के रुझान को समझते हुए Local Vocal के पहल के साथ मिलकर Food Chapter ने युवाओं के Poetry Storytelling के प्रति रुझान को देखते हुए इन्हीं Performence Artists के लिए 8th Feb 2022 को शाम 4 बजे एक मंच गठा,
आपको बता दें कि Local Vocal ने इससे पहले भी Youth Day और Woman Day जैसे अवसरों पर Open Mic के culture को बढ़ावा देने के लिए पहल करते आए है जिनमे युवाओं की भागीदारी हमेशा जोरों पर रहीं,

Food Chapter के मंच पर आज भी बहुत ही सधा हुआ माहौल देखने को मिला …
*पूरी घटना का काव्य रूपांतरण*
कोई प्रेम की बात कर झूमने लगा, कोई मीरा की बात कह सुनने लगा l
किसी ने धर्म की बात कही, कोई लंकेश की सराहना में विलीन रहा l
किसी ने अपनी भाव प्रदान की,किसी ने मा के आंचल की बात की l
किसी ने राधा कृष्ण के होली की बात की,किसी ने अपने नगमो की बौछार की l
किसी ने अपने लिखी किताबो को किया साझा, तो कोई वेलेंटाइन के वीक में भी था राधा सा आधा l
सबने मिलकर किया फूड चैप्टर में दुबारा मिलने का वादा l
चाय की चुस्कियों संग बिता यह शाम, फिर होगी मुलाकात तब तक के लिए
लोकल वोकल की टीम लेती है अल्पविराम ll
साथ ही छोटे उम्र के युवाओं ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति से यह तो साफ कर ही दिया की भले ही उनकी उम्र कम हो पर लेखन और पढ़ने की क्षमता किसी से कम नहीं हैं,
युवाओं के बीच एक रचनाकार ने छत्तीसगढ़ी में अपने काव्य पठान से मंच जीत लिया , उनकी सरलता व सहजता ने उनके स्थिति से ऊपर उठकर उन्हें नवाजा उनकी उपस्थिति ने युवाओं के मनोबल को दुगना सा कर दिया,
Cafe Food Chapter मैनेजमेंट व टीम ने व्यवस्थाओं और कार्यक्रम के उत्साह को चाय पिलाकर गर्म जोशी से भर दिया
साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में यश ओबेरॉय फिटनेस कोच भी उपस्थित थे और उन्होंने भी अपना exp. साझा करते हुए सभी को प्रेरित किया ।
सभी visitors और performers आगे भी इस श्रृंखला से जुड़े रहने उत्सुक है ।