Local Vocal

December 17, 2024 11:43 am


News


Hamar Chhattisgarh

हर किसी की ज़िन्दगी से जुड़ा है SAIL… गौरव दिवस के रूप में मनाया 49th स्थापना दिवस


[shareaholic app=”share_buttons” id=”29696878″]

24 जनवरी, 1973 को SAIL की स्थापना हुई थी और आज Steel Authority of India Limited ( SAIL) का 49वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

इस वर्ष स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। एवं एक virtual program आयोजित किया गया जिसमें सभी plants/units ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इस दौरान SAIL के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उल्लेखनीय सफलता प्रदर्शित की गई। SAIL स्थापना दिवस के अवसर पर SAIL collieries division Chasnala Colliery के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी मोहम्मद अदनान ने SAIL का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेल के Chasnala C.G.M. कार्यालय के सभागार में एक दीर्घकालिक सेवा पुरस्कार समारोह भी हुआ। जिसमें चासनाला, जीतपुर व रामनगर colliery में अपनी 25 साल सेवा देने वाले एक अधिकारी सहित 22 कर्मियों को सम्मानित किया गया। 25 वर्ष से सेवा देने वाले SAIL अधिकारी महाप्रबंधक विद्युत अजय कुमार चौधरी, कर्मियों में चासनाला के चंद्रिका दास, मनोज घोष, मनोज मित्रा, रेखा आनंद राव, संतोष कुमार सिंह, जगदीश हांसदा, ब्रजेन्द्र सिंह, सूरजभान प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, सीताराम दास, अमृत तुरी, जयदेव भंडारी, आलमगीर अंसारी, मनोज कुमार बाउरी, रसूल अंसारी, जीतपुर Colliery के अमन कुमार तनेजा के अलावा रामनगर Colliery के पांच कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि SAIL के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक मोहम्मद अदनान ने कहा कि हम शून्य दुर्घटना व सुरक्षा के साथ quality production कर नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते है। अथवा इसके लिए हमें आगे भी मिल के कार्य करने की ज़रूरत है।
उन्होंने ये भी कहा की कोरोनाकाल मे भी SAIL ने steel production किया और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिससे वित्तीय स्तिथि में काफी सुधार आया है। और आने वाले समय में colliery division अधिक quality वाले कोयले का production करके आयात कोयले को कम करने का प्रयास करेगा और हम मिलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। ताकि हम steel production के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू सकें। उन्होंने 25 वर्ष की सर्वश्रेष्ठ सेवा देने को एक अहम योगदान बताया एवं आभार व्यक्त किया।