Local Vocal

December 17, 2024 10:51 am


Campaign Review


Trending


News

COVID control व impacts के against तैयारी सम्बन्धी Twincity का Opinion जानने हेतु Local Vocal का sample survey – “YOUTH MOVEMENT SUBMIT”

COVID महामारी के बीच लोग सामान्य स्तिथि में पहुंचे ही थे की COVID19 virus का एक नया रूप, Omicron , सामने आ गया। जो दुनिया के कई देशो के लिए चिंता का विषय बन गया है। जहां सरकार इससे निपटने के लिए mask , sanitizer और social distancing जैसे COVID appropriate behaviour का पालन करने का निर्देश दे रही है , वही लोगो में Omicron के चलते lockdown लगने की आशंका भी बढ़ गयी है।

ऐसे में लोग Omicron से बनती situation का सामना करने के लिए कितने तैयार है ये भी जानना बेहद जरुरी हो चला है। तो इसी बात को जानने व समझने के लिए, COVID नियंत्रण और इससे होने वाले effects के against तैयारी और जवाबदारी सम्बन्धी Twincity के लोगो का Opinion जानने हेतु LOCAL VOCAL ने “With the Mission of COVID Safe Twincity Durg – Bhilai , COVID Safe भारत”, एक Missionary Sample Survey , namely – “YOUTH MOVEMENT SUBMIT ” conduct कराया।

LOCAL VOCAL का mission इस survey को राष्ट्र के लिए इस COVID संकट के विरुद्ध एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया। इस survey के through LOCAL VOCAL की टीम शहर के लोगो के बीच गयी, उनका opinion जानने के लिए एक form भरवाया। जिसके परिणाम स्वरुप यह बात निकल कर आयी की लोग फिर से lockdown से गुज़रना नहीं चाहते। बल्कि कोई ऐसा तरीका चाहते है जिससे लोगो के मध्य COVID discipline भी बने रहे और lockdown की ज़रूरत भी न पड़े। इन बातों पर गौर करते हुए LOCAL VOCAL यह conclude करता है की जिस तरह COVID 19 patients को track करने के लिए सरकार ने Geolocation व tracking की technology का उपयोग करते हुए Arogya Setu जैसा app लोगो के बीच introduce किया। वैसे ही लोगो में इन्ही technologies का use करते हुए एक ऐसा app लाया जाए जो human trafficking को manage करने के लिए helpful हो। ताकि other COVID19 guidelines और social distancing के साथ, बिना lockdown के देश का स्वास्थ्य व काम दोनों सही तरीके से चलता रहे।