Local Vocal

January 5, 2025 6:56 pm

त्योहारों में Digital Fraud से बचने अजय रात्रे की एक और पहल - "लालच में मत पड़ - Brain Bookmark For Change"

[shareaholic app="share_buttons" id="29696878"]
जैसा की हम सब जानते है की digital युग में digital ट्रांसेक्शन में fraud व ठगी जैसी घटनाएं बहुत तेज़ी से अपने पैर पसार रही है। जैसे जैसे digital ट्रांसेक्शन की सुविधाएं बढ़ रही है वैसे ही नए – नए तरीको से ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी की समस्याएं भी बढ़ रही है।
क्योकि अभी त्योहारों का समय चल रहा है, ज़ाहिर सी बात है लोगो की खरीदारी भी बढ़ गयी है। साथ ही लोगो के बीच digital लुभावने ऑफर्स व विज्ञापनों की क्रियाएँ भी active हो गयी है।
ऐसे में लोगो को इन digital लुभावने विज्ञापन व ऑफर्स द्वारा होने वाली ठगी से सावधान व जागरूक करने हेतु, भिलाई के रहने वाले अजय रात्रे, एक नयी पहल – “लालच में मत पड़ – Brain Bookmark for Change” के साथ सामने आये है।
इस campaign के ज़रिये मुख्य रूप से लोगो के मध्य फैले हुए आकर्षक digital ads और ऑफर्स को verify करते है।
यदि किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा या सोशल मीडिया पर भेजे गए messages या लुभावने ऑफर्स मिलते है तो वह व्यक्ति Helpline Number 7974091007 पर Whatsapp कर उस ऑफर या message को verify करा सकते है। Verify करने के बाद इन ऑफर्स पर verified की मुहर लगा कर लोगो में पहुंचाया जाता है। साथ ही सभी व्यापारियों से उनके ऑफर्स व विज्ञापनों को Verify कराने निवेदन किया है।
Saltaid – Business Consultancy और D’signo – Design Agency के Founder अजय रात्रे बताते है की त्योहारों के दौरान digital लालच या digital fraud जैसी चीजे बहुत जोर शोर से सक्रिय होती है। ऐसे में लोग बड़े ही आसानी से इन frauds के शिकार हो जाते है और अनजाने में अपना नुकसान भी करा बैठते है।
इस कैम्पेन के तहत 2 पोस्ट share किया गया है, जिसमें उदाहरण के लिए new mart के verified ad को दर्शाया गया है।
लोगो को fraud messages व ऑफर्स से होने वाली ठगी से अवगत व जागरूक कराने अजय ने 22 October 2021 को इस मुहीम की शुरुआत की है । अजय कहते है की वो इस मुहीम को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुंचने की ओर अग्रसर है।

You May Also Like