Local Vocal

December 17, 2024 8:28 am


News

खुर्सीपार में दीया बाती प्रशिक्षण का आयोजन


महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत स्वयं सारथी बहुउद्देशीय समिति भिलाई द्वारा खुशी पास स्थित सतनाम धाम zone-2 में दीया बाती प्रशिक्षण ( Skill Development )हेतु आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि माननीय श्री कोमल प्रसाद जी महासचिव भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन ने मात्र शक्तियों को मात्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह दीया बाती आप लोगों के जीवन में एक नई रोशनी लेकर आएगा जिस प्रकार एक अकेला दिया या 11 किरीबाती रोशनी नहीं दे सकती दीया बाती और तेल आपस में मिलकर ही रोशनी देते हैं ठीक उसी प्रकार से आप लोग भी एकजुट होकर के अपने कार्य को अपने कला कौशल को अंजाम दीजिए आप लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु दिशा एवं सहयोग प्रदान करने के लिए हम यहां आए हैं ।

विशिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार राय ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण आप लोगों को आर्थिक तंगी से आजादी देगा आप लोग अपनी मेहनत से भी अपने घर परिवार की आवश्यकता को पूरा करने में अपने पति की मदद कर पाएंगे अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे आप लोगों को आवश्यकतानुसार सरकारी सहयोग एवं प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश मिलेगा ।

विशेष रुप से उपस्थित श्री मंगलू जांगड़े जी वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व पदाधिकारी सतनाम धाम कल्याण समिति खुर्सीपार एवं श्रीमती शर्मिला टंडन जी वरिष्ठ समाजसेवी ने प्रशिक्षण के महत्त्व को साझा करते हुए कहा कि घरेलू महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने उन्हें आत्म सम्मान के साथ जीने की कला सिखाने के लिए आसान सा लगातार प्रयासरत है आप लोग कुछ समय निकाल कर दिया बाती बनाने के काम को करके कुछ कमाएंगे तो आप लोगों को आत्मविश्वास मजबूत होगा क्योंकि दिन संकल्पित आत्मविश्वास से ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है।

स्वयं सारथी बहुद्देशीय समिति भिलाई की अध्यक्षता एवं कुशल प्रशिक्षक का श्रीमती सुमित्रा रात्रि जी ने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया बाती बनाने का प्रशिक्षण दिया । सभी महिलाओं ने बड़े ही उत्सुकता से प्रशिक्षण को ग्रहण किया एवं बाकी बनाकर अतिथियों को भेद भी किया ।
प्रशिक्षण शिविर के आयोजक श्री राम को श्री जी ने बताया कि यह स्वयं सहायता समूह बहुत ही सक्रिय समूह है इसके पहले हमने समूह को दिया बनाने का प्रशिक्षण दे चुके हैं उसमें यह समूह सफल हुआ है और आज हम इन्हें बाटी बनाने का प्रशिक्षण प्रदान कर दिए हैं इस समूह की सक्रियता किसी से दिखाई पड़ती है कि सभी ने टीम भावना से कार्य करते हुए हमें अत्यंत अल्प समय में इतनी सारी बातें भेंट की श्री राम को से जी ने कार्यशाला के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया । LocalVocal