13 साल की उम्र में Shark Tank India की 50 लाख की funding.
एक ऐसा नाम है जो अपनी कच्ची उम्र में खूब नाम कमा रहीं है छोटी सी उम्र में लोगो की भलाई के लिए एक अनोखी पहल चालू की है जिसका नाम है कवच ( जिसका मतलब है सुरक्षा करना)…कवच एक ऐप का नाम है जिसकी शुरुआत कर रही है अनुष्का जॉली , यह लोगो के हक के लिए चलाया जाएगा कई ऐसे लोग है जो प्रताड़ित का शिकार हुई है व अपने हक के लिए आवाज नहीं उठा पाते डर से ,ये ऐप इन जैसे लोगों के लिए कार्यकर होगा… अनुष्का जॉली ने रिएलिटी शो में बताया कि जब वह छोटी थीं तो वह भी बुलिंग ( डराना – धमकाने) का शिकार हुई थीं।
जब उन्होंने देखा कि हर 5 में से एक बच्चा बुलिंग का शिकार होता है तो उन्होंने इसके बारे में कुछ करने की सोची। शो में आईं अनुष्का जॉली ने बताया कि “ मैं स्कूल के वार्षिक दिवस में भाग ले रही थी। जब मेरे दोस्तों ने 6 साल की एक बच्ची को धमकाने का फैसला लिया। वह लड़के उनके पास गए और उसका नाम कहकर जोरों से उस पर हंसने लगे। ये देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि स्कूलों में तो यह समस्या बहुत ही आम है।
मेरी उम्र के ना जानें कितने बच्चे आत्मविश्वास खोने जा रहे हैं। अनुष्का ने बताया ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट नहीं की जाती है, इसलिए उन्होंने सोचा कि उन्हें घटनाओं की गुमनाम रूप से रिपोर्ट करने के लिए एक बुलिंग रिपोर्टिंग मोबाइल ऐप ‘कवच’ बनाना चाहिए। और उन्होंने इस ऐप को बनाने का सोचा और अपनी इसी सोच को लेकर shark tank India के मंच तक ले गई और वहां Shark tank India शो के जजेस को पसंद आया |
अनुष्का के स्टार्टअप के लिए ‘पीपल ग्रुप’ के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल और बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने उन्हें 50 लाख रुपए की फंडिंग की है।
अनुष्का ने 3 साल पहले एंटी बुलिंग स्क्वॉड (Anti Bullying Squad) नाम से एक मुहिम शुरू की। इसके जरिए वह अलग-अलग स्कूलों में जाकर स्टूडेंट्स को प्रेरित करती थीं। 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली अनुष्का अब तक 100 से ज्यादा स्कूलों में स्टूडेंट्स को जागरुक कर चुकी हैं। अनुष्का जॉली अपने बताया की वह ‘एंटी बुलिंग स्क्वॉड’ ( Anti Bullying Squad ) के आइडिया को ऐप कवच नाम में बदलना चाहती हैं।
वह सोशल मीडिया पर इस ऐफ को लेकर लोगों को जागरूक भी करना चाहती हैं। अमेरिका का बिजनेस रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ ( Shark Tank Indian ) अब भारत में भी धूम मचाए हुए है। 20 दिसम्बर 2021 को शुरू हुआ शार्क टैंक इंडिया लोकप्रियता के मामले में टॉप पर पहुंच गया है। इसकी एक वजह दिलचस्प और छोटी उम्र के प्रतिभागी भी हैं। एंटी बुलिंग स्क्वॉड एक वेब प्लेटफॉर्म है ,शार्क टैंक इंडिया में अभी तक 50000 आवेदकों में से 198 कैंडिडेट चुने गए हैं, जिनमें अनुष्का भी शामिल हैं।
अनुष्का का एंटी बुलिंग स्क्वॉड एक वेब प्लेटफॉर्म है जो एक्सपर्ट्स की मदद से स्कूलों में इंडीविजुअल वन ऑन वन सेशन्स आयोजित करता है। यह एंटी बुलिंग मर्चेंडाइज की बिक्री भी करता है। एंटी बुलिंग स्क्वॉड वेब प्लेटफॉर्म है। स्कूलों में एक्सपर्ट्स की मदद से वन ऑन वन सेशन्स भी आयोजित कराए जाते हैं। इस ऐप से डराने-धमकाने जैसी चीज़ों को रोकने में भी मदद मिलती है। खास बता यह है कि जो रिपोर्ट कर रहा है उसकी पहचान इसमें गुप्त ही रहती है। हम बता दे की अनुष्का जॉली मात्र 13 साल की है व गुरुग्राम से shark tank India का सफर तय किया तथा इस आईडिया से लोगों की भलाई करने की ठानी |