Local Vocal

December 17, 2024 7:54 am


Point Of View


News


Trending

Oscar 2022 की दौड़ में पहुंची एकमात्र भारतीय documentary फ़िल्म


वास्तविक जीवन से प्रेरित, महिलाओं द्वारा संचालित देश के एकमात्र समाचार पत्र ‘खबर लहरिया’ के सफलता की कहानी को दर्शाता writing with fire ने अपनी जगह बनाकर भारत को इस रेस में अब तक बनाए रखा है। रितु थामस और सुस्मित घोष द्वारा निर्देशित भारतीय मूल की फ़िल्म ‘राइटिंग विथ फायर’ ने 94 वे अकादमी पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में नामांकन प्राप्त किया |

भारतवासियो के लिए गर्व की बात है कि 2022 की एकमात्र भारतीय फिल्म है ,जिसने आस्कर पुरस्कार के लिए अपना नाम नामांकित किया है |  इस फिल्म में उन दलित महिलाओं के सफर की कहानी कही गई है ,जहा महिलाओं ने प्रिंट से डिजिटल में शिफ्ट होने का सफ़र कैसे पूर्ण की,खबर लहरिया एक ऐसे मुकाम पे है जहां महिलाएं नई नई तकनीक सीखते हुए पितृ सता पर सवाल उठाती है जाति, लिंग, हिंसा के पीड़ितों के बारे में लिखती है व पुलिस बल की अक्षमता की जांच करती है| इस अखबार के द्वारा समाज में हो रहे अंधविश्वास और अन्याय की जांच करता है |

इस साल भारत की कई फ़िल्में जैसे जय भीम, मरक्कर, कूंझंगल आदि भी चुनी गई थीं लेकिन यह तीनों फिल्में नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाने में असफल रही हैं, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में राइटिंग विद फायर ने अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं बात करे ऑस्कर अवार्ड के बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म में जापान, डेनमार्क, इटली, भूटान और नॉर्वे आदि की फिल्मे ही अपनी जगह बना पाई हैं। इस लिस्ट में जापान की Drive My Car, डेनमार्क की flee, इटली की The hand of god, भूटान की Lunan और नॉर्वे की The worst person in the world आदि ने जगह बनाई है।

Read More