जरा याद उन्हें भी कर लो जो लौट कर घर ना आए – bollywood singer lata mangeshkar is no more…
Bollywood singer सुर सम्राज्ञी ,भारत की सुर कोकिला भारत रत्न Lata Mangeshkar का आकस्मिक निधन भारत वर्ष व समूचे विश्व के लिए अपूरणीय क्षति है जिसके अक्षुपुरित विलाप से पूरा विश्व गूंज रहा है ।
वो हमेशा कहती थी कि लोग मुझे ऐसे याद करे कि मैंने किसी का बुरा सोचा नहीं किसी का बुरा किया नहीं और अपने गानों के जरिए देश की सेवा करने की कोशिश करू। तेरी यादों की महफ़िल आज भी कल भी सजोकर रखेंगे।
सुर कोकिला का पार्थिव शरीर पहुंचा शिवाजी पार्क, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, लता मंगेश्कर के निधन से आज पूरा देश गमगीन है। अपनी आवाज के जरिए गीतों में जान फूंकने वाली लता मंगेश्कर के निधन के साथ एक स्वर्णीम युग का भी अंत हो गया है। उनकी आवाज का जादू हमेशा देशवासियों पर राज करता रहेगा।