Local Vocal

December 17, 2024 8:52 am


Humanity


News


Aam Log Khas Baat

कम्बल वितरण कर महिलाओ के ग्रूप ने किया अपनी नए NGO का शुभारंभ।

कम्बल वितरण कर महिलाओ के ग्रूप ने किया अपनी नए NGO का शुभारंभ। स्वयं सारथी बहुउद्देशीय समिति, दुर्ग जी हाँ यह समूह भिलाई दुर्ग के महिलाओं के द्वारा स्वरोज़गार, आत्मनिर्भरता व सेवा के उद्देश्य के साथ किया गया है, रोचक और ख़ास बात ये है की आज के समय में जहां जनधारना यह है की किसी भी संस्था या संस्थान के शुरूवात वाले मुहूर्त में किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति विशेष को अतिथि स्वरूप बुलाकर उद्घाटन किया जाता है, किंतु इस संस्था ने उद्घाटन के बजाय सीधे ही अपने उद्धेश्य की तरफ़ पहला कदम बढ़ाते हुए गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक पंत तो क़ाज करते हुए, कम्बल वितरण किया, उनकी यह शुरूवात एक सुनहरे भविष्य की ओर इशारा करती है।

यह संस्था नारी उत्थान की दिशा में कार्य करते हुए विभिन्न कार्य योजनाओं के साथ आगे बढ़ना सुनिश्चहित किया है, भले ही आज शूरवाती दौर में समूह में कुछ ही लोग है किंतु जल्द ही इसमें वक बड़ा समूह बनकर उभरने की अंदाज़ा लगाया जा सकता है , बहूद्देशिय इस समिति के नाम ‘स्वयं सारथी’ से ही इनके विचारों का आँकलन किया जा सकता है।

समिति के नाम के लोगों के रूप में अर्जुन रथ जिसमें कृष्ण सारथी है को सुनहरे रंग में दर्शाया गया है, जो की संस्था के नाम और उद्देश्य का पर्याय ही लगता है।


पहली पहल के रूप में किए गये कम्बल वितरण के दौरान सुमित्रा रात्रे, गोदावरी व्यास, सरला कामले, ज्ञानवती मैत्रे, सरोज देशलहरे, सकीला देशलहरे और जयश्री, मोनिका दत्त की सहयोग और उपस्थिथ में भिलाई के ज़रूरतमंद लोगों के लिए यह कम्बल वितरण किया गया ।

इंटरव्यू के दौरान सुमित्रा रात्रे ने बताया कि मशरूम उत्पादन व प्रशिक्षण समिति की कार्य्योजना में अगला कदम होगा। और समय समय पर सामाजिक योगदान हेतु भी कार्य संचालित किया जायगा । उन्होंने जन आग्रह करते हुए संस्था से जुड़ने के लिए विचारशील, प्रयत्नशील, और सामाजिक कर्तव्यबोध से प्रेरित लोगों को आमंत्रित किया।

A social issue is a problem that influences a considerable number of individuals within a society. It is often a conflicting opinion or belief that is opposed by some members of the society.