Local Vocal

December 17, 2024 7:46 am


Trending


News

Reliance Personal Loan के नाम से घूम रही Reliance Finance Online की ad एक fraud scheme

तेज़ी से develop हो रही दुनिया में जहा लोग अपने multiple source of income या revenue generation की ओर तरह तरह के तरीके जैसे buisness, loan, से तेज़ी से बढ़ रहे है। वही immediate money help के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी की वारदातें भी तेज़ी से बढ़ रही है। जिसमे से एक है loan देने के नाम पर लोगो से ठगी करना।

जब आप किसी financial emergency स्थिति में हों और आपको जल्दी से धन की आवश्यकता हो, तो personal loan तत्काल धन के समाधान की तरह लग सकता है। और ऐसे में instant e-approval for loans, lowest interest rate guaranteed loan, no income proof – minimum documentation required जैसी schemes में लोग आसानी से फंस जाते है। दी हुई तस्वीर में ऐसे ही एक Reliance Personal Loan Scheme हमारे सोशल मीडिया पर सामने आयी। जिसमे instant loan approval, minimum document required तथा lowest interest rate की गारंटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध करने की बात कर रहे। तो अगर आपने भी ये ad फेसबुक पे या अन्य सोशल मीडिया platform या इंटरनेट पर कही पे देखी है तो ये article LOCAL VOCAL की तरफ से आपको सावधान करने के लिए है की ये एक फ्रॉड है। यह ad पूरी तरह से फ्रॉड है, LOCAL VOCAL का FAKE stamp इसकी 100 प्रतिशत पुष्टि करता है। कृपया इसमें न फंसे। और अगर फिर कभी ऐसा कोई loan वगैरह से जुड़ा ad आपकी नज़र में आता है, तो आप निम्न बातों का ध्यान रख स्वयं उसके fake होने न होने की पुष्टि कर सकते है :

1. अग्रिम लागत की मांग – Loan देने से पहले किसी भी तरह की fee की मांग करना सबसे popular scamsमें से एक है। कोई भी लोन जो insurance या processing के नाम पर धन की मांग करता है, वैध नहीं है।

2. Guaranteed Loan Approval – “loan approval guaranteed” कहने वाले किसी भी loan विज्ञापन से दूर रहें। Guaranteed Loan जैसी कोई चीज नहीं होती है। Loan approvals आपके credit इतिहास और आपकी जानकारी के verification सहित कई कारकों पर निर्भर करती हैं।

3. Online Phishing – यदि ऋणदाता की वेबसाइट में ‘http’ के बाद कोई ‘s’ नहीं है, तो यह एक red flag है, और आपको तुरंत उन साइटों को सर्फ करना बंद कर देना चाहिए। किसी वेबसाइट ‘s’ की कमी का मतलब है कि वेबसाइट सुरक्षित नहीं है और यह एक scam हो सकता है। वे आपकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक से संबंधित विवरण का गलत तरीके से उपयोग कर सकते हैं। अधिकांश personal loan scam की वेबसाइटें बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइटों की नकल करती हैं। इसलिए, आपको हमेशा web address की सावधानीपूर्वक जांच करें।

4. No credit check required – सावधान रहें क्योंकि ऋणदाता आपके credit score के बारे में जानने में interested नहीं है और एक standard interest rate के साथ personal loan देने को तैयार है। एक वैध वित्तीय संस्थान हमेशा यह जानना चाहेगा कि आप समय पर loan का भुगतान कर सकते हैं या नहीं।

5. समयबद्ध offers – यदि आपको ईमेल प्राप्त होते हैं या ऐसे विज्ञापन दिखाई देते हैं जो आपसे ‘अभी’ ऋण लेने का आग्रह करते हैं क्योंकि ऑफ़र केवल सीमित अवधि के लिए है या जल्द ही समाप्त हो जाएगा, कृपया सावधान रहें।

6. Unsolicited communication – धोखाधड़ी करने वाले ऋणदाता तत्काल loan की उपलब्धता के संबंध में धन की तत्काल आवश्यकता वाले लोगों को message, email और call भेजते हैं। ऐसे email और message आपको विश्वास दिला सकते हैं कि आपको बिना किसी eligibility criteria या credit score की जांच के guaranteed loan मिलेगा। ऐसे उधारदाताओं का मकसद आमतौर पर आपकी जानकारी निकालना होता है।

कृपया इनके झांसे में न आएं।अथवा अगर आपको लगता है की कोई loan ad authorized या genuine नहीं है, fraud scam है तो आप उसको हमे helpline number 7470666888 पर भेज कर verify करवा सकते है।