जनता ने सराहा CM भूपेश की राजनीतिक कुशलता को, महापौर के रूप में नीरज के विकल्प से झूमा भिलाई।

[shareaholic app="share_buttons" id="29696878"]
भिलाई की जनता के कांग्रेस को जो प्यार और विश्वास दिखाया उसके एवज में महापौर के रूप में नीरज पाल को आगे लाकर एक कुशल व् जिम्मेदार राजनीतिज्ञ होने का परिचय दिया है। अपने काम से भिलाई के एक वार्ड को विकसित कर समूचे छत्तीसगढ़ में मॉडल वार्ड के रूप में काम कर खुद को साबित करने वाले नीरज पाल जो की पिछले 4 बार से पार्षद बतौर काम कर भिलाई के ही नहीं अपितु छत्तीसगढ़ में सबसे सुन्दर और विकसित वार्ड के रूप में सेक्टर 5 को चिन्हित किया है।
ऐसे कार्यशैली के व्यक्ति को महापौर पद का जिम्मा देना अपने आप में आम जनता के जीत को दर्शाता है।
नीरज पाल लोकल वोकल के माध्यम से जनता और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी , कार्यकर्ताओ संग समूचे भिलाई के प्रति आभार जताया। और सेवा परमो धर्मः के मार्ग में अग्रसर रहने की मंशा जाहिर की।
इससे पहले भी देवेंद्र यादव जी जो की वर्तमान में भिलाई के विधायक है भिलाई नगर निगम के महापौर रहे है, उनकी शैली ने भी इस चुनाव को कांग्रेस के पक्ष में मजबूती दी है। सबसे कम उम्र के महापौर के रूप में उन्हें जीतकर भिलाई की जनता ने अपने फैसले से पुरे भारत को चौका दिया था। भिलाई के लोगो की भिलाई के लिए नेतृत्व चुनने के तरीके को हमेशा से सराहना मिलती रही है , और एक बार फिर भिलाई की जनता ने भिलाई के लिए सही चुनाव और फैसला कर विकास की नीव को मजबूती दी है।
नीरज पाल जी को व नगर वासियो को अनेक बधाई की फिर से भिलाई के पास अपना महापौर है।