छत्तीसगढ़ में 7,594 नए COVID मामले दर्ज किए गए, 172 मौतें, 10,444 डिस्चार्ज, 115,964 अभी भी active
छत्तीसगढ़ में COVID संक्रमण का प्रकोप अब ढलान की ओर है। राज्य में आज 7594 नए COVID संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।
राज्य में आज 172 मरीजों की मौत हो गई जबकि स्वस्थ होने के बाद कुल 10444 डिस्चार्ज हुए। अब भी राज्य में 115964 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज चिन्हित किए गए नए COVID मरीजों की जिला वार स्थिति इस प्रकार है –
दुर्ग 273, राजनांदगांव 141, बालोद 228 , बेमेतरा 113, कबीरधाम 189 , रायपुर 358, धमतरी 180 , बलौदाबजार 532, महासमुंद 240 , गरियाबंद 174 , बिलासपुर 324 , रायगढ 571, कोरबा 483, जांजगीर चांपा 623, मुंगेली 280, गौरेला पेंड्रा मरवाही 206, सरगुजा 496 , कोरिया 278, सूरजपुर 518 , बलरामपुर 410, जशपुर 335 , बस्तर 170, कोंडागांव 98, दंतेवाड़ा 61, सुकमा 31 , कांकेर 74, नारायणपुर 36, बीजापुर 65 अन्य राज्य 07।