Local Vocal

December 17, 2024 7:38 am

Sharad Pasine

[shareaholic app="share_buttons" id="29696878"]

"Sharad Pasine, commerce education की फील्ड में एक ऐसा ही नाम; जिनके व्यवहारिकता और पढ़ाने की ही नहीं बल्कि सिखाने की तरकीब ने students में एक नया उत्साह भर दिया। "

एक पंछी की थमी हुई उड़ान से परेशान उनका call और पंछी की एक हड्डी के dislocate हो जाने पे परेशान हो तो वो शख़्स Teacher ही हो सकता है…

हां, जो students के सपनों को पंख लगाते हो… Sharad Pasine, commerce education की फील्ड में एक ऐसा ही नाम; जिनके व्यवहारिकता और पढ़ाने की ही नहीं बल्कि सिखाने की तरकीब ने students में एक नया उत्साह भर दिया।

SPC के संस्थापक शरद सर का मानना है की students ही भारत के अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, ऐसे में आर्थिक तंगी बच्चों के भविष्य में रोड़ा न बन जाये इसलिए उन्होंने SPC में न्यूनतम फीस के module को develop किया।


Accounts के field के होने के साथ ही Cost Accountancy की सूझ-बूझ का परिचय देते हुए फॅमिली members को इस system से जोड़ा। Lockdown के पहले चरण में जब लोग घर पर कुंडी लगाकर अपने और परिवार की सुरक्षा में व्याकुल हो रहे थे… तब शरद सर online classes की तैयारी में जुट चुके थे… ताकि शिक्षा पर lockdown का कोई असर न पड़े… और इस तरह pandemic के भी दौर में उन्हें कमान संभाले रखा।


किसी ने सही कहा है की गर गुरु का मार्गदर्शन साथ हो अँधेरे में भी सफर आसान हो जाता है… और ऐसे में SPC Classes के students के रिजल्ट ने 100% success rate के record को बनाये रखा।

You May Also Like